mpboard : कक्षा 11वीं विषय इनफारमेटिक प्रक्टिस practical list 2021

mpboard : कक्षा 11वीं विषय इनफारमेटिक प्रक्टिस practical list 2021

कक्षा 11वीं विषय इनफारमेटिक प्रक्टिस
प्रायोगिक परीक्षा योजना-परीक्षा के समय प्रत्येक विद्यार्थी से प्रयोग आवश्यक रूप से करवाया जाए।
विषय- इनफारमेटिक प्रक्टिस

अंक विभाजन
1. प्रयोग (कोई एक) - 18 अंक 
2. प्रोजेक्ट कार्य (कोई एक) - 03 अंक
3. अभिलेख - 04 अंक
4. मौखिक प्रश्न - 05 अंक
1. एक नंबर का फैक्टोरियल ज्ञात करने के लिए पायथन प्रोग्राम लिखिए। 
2. दिया गया नंबर सम है या विषम, यह ज्ञात करने के लिए प्रोग्राम लिखिए। 
3. तीन नंबर्स में से सबसे बड़ा नंबर ज्ञात करने के लिए एक प्रोग्राम लिखिए। 
4. अन्य लिस्ट ऑर्डर के अनुसार लिस्ट को शार्ट करने के लिए एक प्रोग्राम लिखिए। 
5. numpy अरे क्रिएट करने के लिए एक प्रोग्राम लिखिए।

इनफारमेटिक प्रक्टिस practical

Class 11th Biology Practical

Class 11th Chemistry Practical

भौतिक शास्त्र प्रायोगिक परीक्षा 2021

Class 11th भूगोल Practical

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.