Class 12 chemistry important questions for board exam 2021
hello Friends is blog post me hum apke liye class 12 chemistry important questions for board exam 2021 lekar aa chuke hai. jo ki apki aane wale board exam ke liye very imp hone wale hai. Doston jaisa ki hum jante hai is barsh new blue print jari kiya gaya hai jsike anusar apke exam me 40 % objectives aane wale hai.
इस पोस्ट में हम आपको रसायन विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न देने वाले है जो की बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे साथ ही साथ इनके उत्तर भी दिए रहेंगे जिससे आप एग्जाम की तैयारी बेहतर कर सको आपको बता दे की रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का जो कलेक्शन हम आपको है काफी इम्पोर्टेन्ट है क्योकि बोर्ड द्वारा जो क्वेश्चन बैंक जारी किया गया था और जो प्रश्न प्रतिवर्ष पूछे जाते है हमने उन सबका कलेक्शन कर दिया है जो की आपकी आने वाली एग्जाम कोई भी सभी के लिए काफी महत्ब्पूर्ण है |
12th chemistry important questions in hindi 2021
Chapter - 9 उप सह संयोजक यौगिक
1. अमोनिया को निम्नलिखित में किसके द्वारा शुष्क किया जाता है।
(A) CaO
(B) P4O10
(C) conc. H2SO4
(D) CaCl2 (anh)
Ans.-(A)
2. निम्नलिखित में कौन-सा आयन रंगहीन है?
(A) Cu+
(B) Co2+
(C) Ni2+
(D) Fe3+
Ans.-(A)
3.K4[Fe(CN)6 ]का IUPAC नाम है।
(A) पोटैशियम फेरासाइनाइड
(B) पोटैशियम फेरीसायनाइड
(C) पोटैशियम हेक्सासायनो फेरेट (II)
(D) पोटैशियम हेक्सासायनोफेरेट (III)
Ans.-(D)
4. निम्नलिखित में कौन निर्बल अम्ल है?
(A) HCI
(B) HBr
(C) HF
(D) HI
Ans.-(C)
5. Ni(co)4 में Ni का प्रसंकरण है ।
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp2
Ans.-(C)
6. निम्नलिखित में कौन निर्बल अम्ल है ?
(A) HCI
(B) HBr
(C) HF
(D) HI
Ans.-(C)
7. एथिलीन डाइऐमीन है
(A) यूनिडेंटेड लिगेंड
(B) वाइडेंटेट लिगेंड
(C) ट्राइडेंटेट लिगेंड
(D) ऐम्बीडेंटेट लिगेंड
Ans.-(B)
8. ऐलुमिनियम के साथ कौन तत्व त्रिर्यक संबंध दिखाता है?
(A) Li
(B) Be
(C) N
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
9. K4[Fe(CN)6] है
(A) डबल साल्ट
(B) जटिल लवण
(C) अम्ल
(D) भस्म
Ans.-(B)
10. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण क्या है।
(A) dsp3
(B) sp3
(C) d2sp3
(D) sp3d2
Ans.-(C)
11. निम्न में किसकी आकृति चतुष्फलकीय होती है?
(A) [Ni(CN)4]2-
(B) [Pd(CN)4]2-
(C) [PtCl4]2-
(D) [NiCl4]2-
Ans.-(D)
12. किस यौगिक या यौगिकों की चतुष्फलक आकृति है?
(A) [NiCl4]2-
(B) [Ni(CN)4]2-
(C) [PdCl4]2-
(D) [NiCl4]2- और [PdCl4]2- दोनों
Ans.-(D)
Thanks for comment