important questions of chemistry class 12 - d एवं f-ब्लाक के तत्व
1. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व एकरूपता प्रदर्शित करते हैं?
(A) O
(B) S
(C) Se
(D) इनमें से सभी
Ans.-(D)
2. निम्नलिखित में से कौन धातु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त नहीं करता है?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Cu
(D) Mg
Ans.(C)
3.निम्नलिखित में कौन-सी संक्रमण धातु अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती है?
(A) Fe
(B) Mn
(C) V
(D) Cr
Ans.-(B)
4. पिटवाँ लोहा में कार्बन परमाणु की प्रतिशत मात्रा पायी जाती है :
(A) 0.4%
(B) .04%
(C) .02%
(D) .03%
Ans. (C)
5. तनु एवं अल्प क्षारीय KMnO4 के घोल को कहा जाता है?
(A) फेन्टॉन अभिकर्मक
(B) ल्यूकॉस अभिकर्मक
(C) बेयर अभिकर्मक
(D) तॉलन का अभिकर्मक
Ans.-(C)
6. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है?
(A) Sn
(B) Ag
(C) Fe
(D) Pb
Ans. (D)
7. जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल
Ans.-(A)
8. मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप बनाता है। उजले अवक्षेप का अणुसूत्र है:
(A) HgCl2•2NH3
(B) Hg(NH3)2Cl2
(C) Hg(NH2)Cl2
(D) Hg (NH2)Cl
Ans. (C)
9.मरक्यूरस आयन का सूत्र है
(A) Hg+
(B) Hg2+
(C) Hg22+
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.-(C)
10. जब Fe (OH)3 सॉल में NaCl का घोल मिलाया जाता है तो :
(A) [Fe(OH)3]Fe3+ प्राप्त होता है।
(B) [Fe(OH)3]CI– प्राप्त होता है।
(C) [Fe(OH3)]Na+ प्राप्त होता है।
(D) Fe(OH)3 अवक्षेपित हो जाता है।
Ans. (D)
11. किसी संक्रमण तत्त्व X का +3 ऑक्सीकरण अवस्था में विन्यास 3d4 है तो X का परमाणु संख्या है
(A) 25
(B) 26
(C) 22
(D) 19
Ans.-(A)
12. निम्नलिखित में कौन नेसलर अभिकारक के साथ पीला या भूरा अवक्षेप देता है?
(A) CO2
(B) NH3
(C) Nacl
(D) KI
Ans. (D)
13 . कौन-सी धातु का नाइट्रेट की उष्णीय विघटन होने पर रंगहीन गैस मुक्त करता है?
(A) NaNo3
(B) Cu(NO3)2
(C) Ba(NO3)2
(D) Hg(NO3)2
Ans. (D)
14 . सोना धातु (Au) का ऑक्सीकरण संख्या होता है
(A) +1
(B) 0
(C) -1
(D) इनमें से सभी
Ans.-A)
Thanks for comment