Class 12 chemistry important question For 2021
1. अभिक्रिया 2H2O → 2H2O2का वेग r = k [H2O2] है:
(A) शून्य कोटि की अभिक्रिया
(B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया
(C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया
(D) तृतीय कोटि की अभिक्रिया
Answer ⇒ B |
2. . A→ B का परिवर्तन द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है। यदि A का सान्द्रण दुगुणा कर दिया जाय तो प्रतिक्रिया की दर निम्नलिखित में कौन-सा गुणक से बढ़ता है?
(A) ¼
(B) 2
(C) ½
(D) 4
Answer ⇒ D |
(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4
Answer ⇒ B |
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0
Answer ⇒ D |
5. प्रथम कोटि प्रतिक्रिया के 99.9% पूर्ण होने के लिए कितनी औसत आयु की आवश्यकता होगी?
(A) 2.31
(B) 6.93
(C) 9.23
(D) अनंत
Answer ⇒ B |
6. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण है।
(A) sp3
(B) dsp3
(C) d2sp3
(D) dsp2
Answer ⇒ C |
7. किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के
लिए अर्द्ध जीवन काल स्वतंत्र है।
(A) अंतिम सान्द्रण के प्रथम घात का
(B) प्रारंभिक सांद्रता के तृतीय घात का
(C) प्रारंभिक सान्द्रता का
(D) अंतिम सान्द्रण
का वर्ग का
Answer ⇒ C |
8. किसी अभिक्रिया के लिए सक्रियन
ऊर्जा का मान निर्धारित किया जा सकता है
(A) दो विभिन्न तापक्रम पर गति स्थिरांक
का मान ज्ञात कर
(B) दो विभिन्न तापक्रम पर अभिक्रिया का
वेग ज्ञात कर
(C) परम ताप पर अभिक्रिया का गति
स्थिरांक ज्ञात कर
(D) अभिक्रिया का सान्द्रण परिवर्तित कर
Answer ⇒ A |
(A) 3
(B) 6
(C) 5
(D) 7
Answer ⇒ A |
10. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नलिखित प्रकार से व्यक्त होता है। वेग = K.[A]2[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 0
Answer ⇒ D |
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए . प्रत्येक 1अंक
प्रश्न 1 प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए t1/2 का मान ------------होता है ।
प्रश्न 2 अभिक्रिया का वेग स्थिरांक ............पर निर्भर करता है।
प्रथम 3 अणुसंख्यता सदैव ............. होती है।
प्रथम 4 तीव्र अभिक्रियाएँ ................... सेकण्ड से भी कम समय में सम्पन्न हो जाती है।
एक वाक्य में उत्तर दीजिये- प्रत्येक 1 अंक
प्रश्न 1 शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए एक उदाहरण लिखिए।
प्रश्न 2 द्रव्य - अनुपाती का क्रिया के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
प्रश्न 3 द्वितीय कोटि की अभिक्रिया के लिये वेग स्थिरांक की इकाई लिखिए।
3 अंक के प्रश्न
प्रश्न 1 अभिकिया का अर्द्धआयु काल क्या है इसका व्यंजक लिखिए ?
प्रश्न 2 अभिक्रिया की दर एवं दर स्थिरांक में कोई तीन अंतर स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 3 अभिक्रिया की कोटि क्या है ? विभिन्न प्रकार की कोटियों की व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 4 आण्विकता से क्या आशय है अभिक्रिया की कोटि व आण्विकता में दो अन्तर लिखिए।
प्रश्न 5 प्रथम कोटि की अभिकिया क्या है इसके व्यंजक को लिखिए।
प्रथम 6 प्रथम, द्वितीय व तृतीय कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई लिखिए।
Thanks for comment