12th Chemistry Electro Chemistry विधुत रसायन VVI Objective
1.
विशिष्ट चालकता की इकाई होती है
(A)
Ωcm-1
(B)
Ωcm-2
(C)
Ω-1cm-1
(D)
Ω-1cm2
Answer ⇒ C |
2. किसी पदार्थ की अभिक्रिया की दर निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है।
(A)
परमाणु द्रव्यमान
(B)
समतुल्य द्रव्यमान
(C)
अणु द्रव्यमान
(D)
सक्रिय मात्रा
Answer ⇒ D |
3.
सिल्वर नाइट्रेट के घोल से 108 ग्राम सिल्वर मुक्त करने के लिए विद्युत धारा की जो मात्रा की आवश्यकता होती है, वह है
(A)
1 ऐम्पीयर
(B)
1 कूलम्ब
(C)
1 फैराडे
(D)
2 ऐम्पीयर
Answer ⇒ C |
4. वैद्युत अपघटन की क्रिया में कैथोड पर होता है?
(A)
ऑक्सीकरण
(B)
अवकरण
(C)
विघटन
(D)
जल अपघटन
Answer ⇒ C |
5. निम्नलिखित में कौन-सा सेल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है?
(A)
पारा सेल
(B)
डेनियल सेल
(C)
ईंधन सेल
(D)
लेड संचय सेल
Answer ⇒ C |
6. निम्न में कौन सर्वाधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित कर सकता है?
(A)
Sc
(B)
Fe
(C)
Zn
(D)
Mn
Answer ⇒ D |
7. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है?
(A)
लेकलांचे सेल
(B)
लेड स्टोरेज बैटरी
(C)
सान्द्रण सेल
(D)
इनमें से सभी
Answer ⇒ B |
8. किस धातु की आयनन ऊर्जा सबसे कम है?
(A)
Li
(B)
K
(C)
Na
(D)
Cs
Answer ⇒ D |
9. निम्न में कौन लैन्थेनॉयड अनुचुम्बकीय है?
(A)
Ce4+
(B)
Yb2+
(C)
Eu2+
(D)
Lu2+
Answer ⇒ C |
10.
निम्नलिखित में किस धातु के लवण के जलीय विलयन के विद्युत विच्छेदन से धातु प्राप्त किया जा सकता है
(A)
Na
(B)
Al
(C)
Ca
(D)
Ag
Answer ⇒ D |
12th
Chemistry Electro Chemistry विधुत रसायन vvi Objective in Hindi
11.
निम्न आयनों में सबसे प्रबल अपचायक कौन है?
(A)
F–
(B)
CI–
(C)
Br–
(D)
I–
Answer ⇒ D |
12.
सेल स्थिरांक की इकाई है.
(A)
Ω-1
(B)
Ω-1cm-1
(C)
cm-1
(D)
Ω cm
Answer ⇒ C |
13.
फैराडे का विद्युत्-अपघटन नियम निम्न में से किससे संबंधित है?
(A)
धनायन की गति से
(B)
धनायन के परमाणु भार से
(C)
ऋणायन की गति से
(D)
इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से
Answer ⇒ D |
14.
हाइड्रोजन ऑक्सीजन ईंधन सेल में, हाइड्रोजन का दहन होता है जो
(A)
अत्यधिक शुद्ध जल उत्पन्न करता है
(B)
दो इलेक्ट्रोडों के बीच विभवान्तर उत्पन्न करता है
(C)
इलेक्ट्रॉन सतह से अवशोषित ऑक्सीजन निकालता है
(D)
ऊष्मा उत्पन्न करता है
Answer ⇒ B |
15.
तापमान में वृद्धि के साथ धातु की चालकता
(A)
बढ़ती है
(B)
घटती है
(C)
अपरिवर्तित रहती है
(D)
दुगुनी होती है
Answer ⇒ B |
5 अंक के प्रश्न
प्रश्न 1. (a) कोलरॉश के नियम को परिभाषित कीजिए।
(b) 0.025 mol L-1 मीथेनॉइक अम्ल की चालकता 46.15 Scm-mol-1 है, इसकी वियोजन मात्रा एवं
वियोजन स्थिरांक का परिकलन कीजिए। दिया गया है =54.6 Scm mot-1 (H+)=349.6 Scm2 mot-1 एवं 2°(HCOO-)
प्रश्न 2. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का सचित्र वर्णन करो।
प्रश्न 3. विद्युत रासायनिक श्रेणी किसे कहते हैं ? इसकी विशेषतायें लिखिए।
प्रश्न 4. मोलर चालकता किसे कहते हैं ? विभिन्न चालकताओ पर तनुता का प्रभाव लिखिए।
प्रश्न 5 विशिष्ट चालकता एवं सेल स्थिरांक क्या है? एवं इनके मध्य क्या संबंध है?
Thanks for comment