Mp Board Class 11th Business studies Trimasik Paper 2022 -एमपी बोर्ड 12वीं त्रैमासिक पेपर 2022 व्यवसाय अध्ययन पीडीएफ डाउनलोड

Mp Board Class 11th Business studies Trimasik Paper 2022  : प्रिय छात्रों जैसा की आप जानते है कक्षा 11th त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन 7 अक्टूबर 2022 से किया जा रहा है जिसके लिए DPI लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है कक्षा 11th जारी समय सारणी के अनुसार MP Board Class 11th Business paper 2022 दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को होने वाला है. परीक्षा का समय Morning 8.30 से 11.30 तक रहने वाला है माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 11th के सभी विद्यार्थी को निर्धारित समय से पूर्व स्कूल पहुचना जरुरी है. इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Class 11th Business Paper PDF 2022 से संबंधित सभी जानकारी जैसे सिलेबस, ब्लू प्रिंट, question पेपर सलूशन, सभी के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

Highlights – Mp Board 11th Quarterly Exam Question Paper 2022

BoardMPBSE (Madhya Pradesh Board Of Secondary Education)
Exam NameMp Board Quarterly Exam 2022
Class11th
SubjectBusiness studies
Exam Date07/10/2022
Official websitempbse.nic.in

MP Board Class 11th Business studies trimasik paper 2022 पेपर कैसा आता है 

इस बर्ष त्रैमासिकपरीक्षा व्यवसाय अध्ययन कक्षा 11 का पेपर ओपन बोर्ड के द्वारा जारी किया जा रहा है बोर्ड द्वारा कक्षा 11th के सिलेबस में कटौती कर दी गई है जिसके लिए बोर्ड ने ऑफिसियल ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है अब स्टूडेंट को ब्लू प्रिंट के अनुसार तैयारी करना चाहिए जिससे वे एग्जाम में अच्छा स्कोर कर यदि आप त्रैमासिक परीक्षा में अच्छा स्कोर करते है तो आपको इसका फायदा मुख्य परीक्षा में मिलने वाला है क्योकि की इसका अधिभार मुख्य परीक्षा में जोड़ा जाता है.अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए आपको ब्लू प्रिंट के साथ साथ ओल्ड पेपर हल करते रहना चाहिए जिससे आपको एग्जाम में प्रश्न हल करने में कम समय लगेगा और अच्छे अंक आने की पूरी संभावना होगी.  MP Board Class 11th  Business studies trimasik paper 2022  प्रश्न पत्र इस प्रकार आयेगा - 

  • 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न 
  • 40 विषयपरक प्रश्न 
  • 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्न होगें।
  • प्रश्न क्रमांक 1 से 04 तक 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगे। 
  • सही विकल्प, रिक्त स्थान सही जोड़ी, एक वाक्य में उत्तर संबंधी प्रश्न होगें। 
  • रिक्तस्थान एवं एक वाक्य में उत्तर के लिए 7-7 अंक तथा 
  • सही विकल्प तथा सही जोडी के लिए 8-8 अंक निर्धारित है। 
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर अन्य सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का प्रावधान होगा। 
  • यह विकल्प समान इकाई/उप इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। 
Class 11th Business studies Trimasik Paper 2022 इन प्रश्नों की उत्तर सीमा निम्नानुसार होगी
  • अतिलघुत्तरीय प्रश्न (2 अंक) - शब्द सीमा अधिकतम 30 शब्द लघुउत्तरीय 
  • प्रश्न (3 अंक) - शब्द सीमा अधिकतम 75 शब्द विश्लेषणात्मक 
  • प्रश्न (4 अंक) - शब्द सीमा अधिकतम 120 शब्द 
  • कठिनाई स्तरः 40 प्रतिशत सरल प्रश्न, 4
  • 5 प्रतिशत सामान्य प्रश्न, 
  • 15 प्रतिशत कठिन प्रश्न 

Mp Board Class 11th Business studies Trimasik Paper 2022 पीडीफ


Mp Board Class 11th Business studies Trimasik Paper 2022


Mp Board Class 11th Business studies Trimasik Paper 2022 PDF Solution - डाउनलोड

Mp Board Class 11th Business studies Trimasik Paper 2022 कैसे हल करे 

यदि आप Class 11th Business studies  में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते है - 

  • Class 11th Business studies paper  को सबसे पहले ध्यान पूर्वक पढ़े.
  • यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना चाहिए है.
  • आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
  • सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें. 
  • ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
  • उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
  • हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
  • सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पढता है.
  • एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
  • रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
  • उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
  • दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।
कक्षा 11th अर्थशास्त्र त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022PDF डाउनलोड क्लिक
कक्षा 11th भूगोल त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022PDF डाउनलोड क्लिक
कक्षा 11th लेखाशास्त्र त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022PDF डाउनलोड क्लिक
कक्षा 11th राजनीति त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022PDF डाउनलोड क्लिक
कक्षा 11th मनोविज्ञान त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022PDF डाउनलोड क्लिक
कक्षा 11th अकाउंट त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022PDF डाउनलोड क्लिक

Class 11th MP Board quarterly exam time table 2022-23

दिनांक व दिनविषय
07/10/22 (शुक्रवार)भौतिक शास्त्र / व्यवसाय अध्ययन / इतिहास / एलीमेन्ट ऑफ साइन्स एण्ड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर / गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान / ड्राइंग एण्ड पेंटिंग.
10/10/22 (सोमवार)बायोटेक्नालॉजी/ NSQF वोकेशनल 1. ब्यूटी एण्ड वेलनेस, 2. रिटेल, 3. एग्रीकल्चर, 4. प्लंबिंग, 5. मीडिया एण्ड एंटरटेनमेन्ट, 6. इलेक्ट्रनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 7. आई.टी. / आई.टी.ई.एसनोट:- उपरोक्त सभी ट्रेड्स के लिए रोजगार कौशल का एक प्रश्न पत्र होगा।
11/10/22 (मंगलवार)रसायन शास्त्र / लेखाशास्त्र (बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी) / भूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हॉर्टीकल्चर / शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य / स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन.
12/10/22 (बुधवार)उर्दू, मराठी, संस्कृत.
13/10/22 (गुरुवार)जीव विज्ञान / राजनीति शास्त्र / एनीमल हसबैण्डरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिशरीज / विज्ञान के तत्व / भारतीय कला का इतिहास.
14/10/22 (शुक्रवार)हिन्दी.
15/10/22 (शनिवार)अंग्रेजी.
17/10/22 (सोमवार)मनोविज्ञान / कृषि / होम साइंस (कला समूह) / इनवारमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट + इन्टरप्रेन्योरशिप / हायर मैथमेटिक्स / अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) / ड्राइंगएण्ड डिजाइन / भारतीय संगीत / इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिस.
18/10/22 (मंगलवार)समाजशास्त्र.
JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
91exams HomeCLICK HERE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.