हेल्लो दोस्तों जैसा की हम जानते है Class 9th and 11th का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने के लिए विमर्श पोर्टल पर न्यू रिजल्ट डाटाशीट अपलोड कर दी गई है जिसकी सहायता से हम रिजल्ट तैयार कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको New Result Data Sheet 2022 for Class 9th and 11th : Vimarsh portal 9th Result Data Sheet / 11th Result Data Sheet के बारे में विस्तार से बताने वाले है एक्सेल शीट कैसे डाउनलोड और कैसे एंट्री करना है.
जैसा की हम जानते है इस वर्ष कक्षा 9th और 11th वार्षिक परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में समाप्त होगी जिसके कारण रिजल्ट आने में देरी हो सकती है पिछले वर्ष कक्षा 9th और 11th की परीक्षा फरवरी में आयोजित करा ली जाती थी जिससे रिजल्ट बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता था इसी कारण शिक्षा विभाग के द्वारा New Result Data Sheet 2022 for Class 9th and 11th जारी की गई है जिससे रिजल्ट बनाना काफी आसान होगा इस शीट का डाउनलोड लिंक भी आपको देने वाले है.
Overview : New Result Data Sheet 2022 for Class 9th and 11th
New Result Data Sheet 2022 for Class 9th and 11th कैसे डाउनलोड करें
- विमर्श पोर्टल से New Result Data Sheet 2022 for Class 9th and 11th डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर विमर्श पोर्टल सर्च करना है जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Rmsa लॉग इन पर क्लिक करना है.
- आपके पास लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा.
- यहाँ आपको अपना user ID और password डालना है इसके बाद आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Excel की मदद से कक्षा 9 एवं 11 के सभी संकाय की रिज़ल्ट तैयार करने हेतु Excel फाईल हेतु क्लिक करें| इस पर क्लिक करना है.
Direct Download link : 9th Result Data Sheet / 11th Result Data Sheet
- START - इस शीट पर आपको स्कूल से संबंधित जानकारी भरना है.
- DATA Sheet - इस शीट पर आपको विद्यार्थी से संबंधित जानकारी भरना है जो की रिजल्ट में प्रिंट होगी.
- PHOTO - इस शीट पर आप एक साथ सभी स्टूडेंट की फोटो इन्सर्ट कर सकते है जिसके लिए आपको बटन दिया गया है.
- Result Sheet - इस शीट पर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं भरना है इस पर रिजल्ट शो हो जायेगा.
- Summary - यहाँ आप अपने स्कूल के रिजल्ट की Result Summary सेक्शन वाईस ग्रेड, जातिवार ग्रेड, विषयवार ग्रेड आदि देख सकते है.
- Merit List - इस शीट पर कक्षा की सेक्शन अनुसार या सभी संकाय की सम्मिलित Merit List तैयार होगी.
- Supp. List - इस शीट पर पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की सूची शीट पर दिए बटन SHOW DATA पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होगी.
- Mark Sheet - इस शीट से आप मार्कशीट प्रिंट कर सकते हैं
- DEO Performa - इस शीट पर रिजल्ट से सम्बन्धित विभिन्न गोषवारा तैयार हो जायेंगे, जिन्हें प्रिंट लिया जा सकेगा.
- NOTICE BOARD - इस शीट पर NOTICE BOARD पर प्रदर्शित करने हेतु रिजल्ट सूची (रोल नम्बर, विद्यार्थी का नाम, प्राप्तांक, परिणाम आदि जानकारी के साथ) तैयार हो जाएगी.
- CONVERTER - इस शीट पर वोकेशनल विषय के सैद्धांतिक प्राप्तांक को 40% अधिभार में कन्वर्ट किया जा सकेगा.
Thanks for comment