MP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE : एमपी बोर्ड कब जारी करेगा जाने बड़ी खबर

नमस्कार दोस्तों MP Board कक्षा 10th और 12th के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा शीघ्र ही कर सकता है. अभी मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग समाप्त होने वाली है. स्‍कूलों की ओर से इंटरनल एवं प्रैक्टिकल के मार्क्‍स ऑनलाइन भेजे जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको MP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE बताने वाले है. 

MP Board MPBSE Class 10th, 12th Result 2022 Date Live Updates

प्रिय छात्रों एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई हैं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की गई हैं. जिसमे लगभग 18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए अब एमपी बोर्ड 10 वीं 12वीं के परिणाम 2022 की तारीख अप्रैल, 2022 में ही घोषित की दी जाएगी। MP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है MP Board Class 10th and 12th Result देखने के लिए आपके पास रोल नंबर का होना जरुरी है.

MP Board MPBSE

Details : mp board result 2022 date For Class 10th and 12th

Board NameMadhya Pradesh Board of Secondary Education
Name of Exam10th (HSC) & 12th (HSSC)
StreamArts, Commerce & Science
Type of ExamAnnual Exam
Academic Year2021-2022
MP Board Exam Date17 February to 12th March 2022
MPBSE 10 & 12 Exam Result DateApril last week
StatusAvailable Soon
Article CategoryResults
Official Websitehttp://mpbse.nic.in/

MP Board Result 2022: जल्द जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

प्रिय छात्रों कक्षा 10th और 12th के रिजल्ट इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. स्टूडेंट लंबे समय से रिजल्ट से का इंतजार कर रहे है एग्‍जाम के रिजल्‍ट अब कुछ ही समय में रिलीज़ होने वाले हैं. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. विभिन्न मीडिया से बातचीत के दौरान MP Board Result 2022 अप्रैल लास्ट सप्ताह तक जारी कर सकता है जिसे बोर्ड वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी होने की संभावना है 

MP board 10th और 12th का परिणाम 2022 कैसे चेक करे 

  •  सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा.
  •  फिर आपको होम पेज पर रिजल्ट पॉपअप दिखाई देगा जिसमे आपको अपनी क्लास वाले लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपको रोल नंबर, एप्लीकेशन और जन्म दिनांक डालना है.
  • आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसका आप प्रिंट ले सकते है. 
  • उम्मीदवार भविष्य में उपयोग के लिए अपने पास सुरक्षित रख सकते है. 

MP Board results for class 10 and 12 via SMS -  एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें -

प्रिय छात्रों sms के द्वारा भी कक्षा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है-

SMS - MPBSE 10 (Roll Number) - 56263 पर भेजें।
SMS - MPBSE 12 (Roll Number) - 56263 पर भेजें।

MP Board 10th, 12th Result 2022 के बाद रिचेकिंग की सुविधा मिल सकती है 

प्रिय छात्रों कक्षा 10th और 12th के परीक्षा परिणाम आने के बाद जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन उपलब्ध रहेंगे स्टूडेंट को अपना रोल नंबर डालना है फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे विषय पर चेक टिक करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है कुछ चार्ज कटेगा जो आप अपने डेबिट कार्ड से कर सकते है. 

FAQ
When will the MP Board Result 2022 be Released?
MP Board Candidates can download the Class 10th & 12th Result in April 2022.

How to download the MPBSE 10th & 12th Result 2022 Direct Link?
The direct link to collect your MPBSE 12th 10th Result is www.mpbse.nic.in.


















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.