MP Board 10th Class Hindi Paper Answer Key 2022 : Solution, Answer Sheet

 एमपी बोर्ड कक्षा 10 वी हिन्दी पेपर 2022 सलूशन

MP Board Class 10th Hindi Paper 2022 Answer Key : नमस्कार दोस्तों कक्षा 10 वी हिन्दी पेपर 17 फरवरी 2022 को आयोजित किया गया जो कि ऑफलाइन स्कूल में सम्पन्न हुआ पेपर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का था एमपी बोर्ड कक्षा 10वी हिन्दी का पेपर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए लिया गया पेपर का पूर्णांक 80 नंबर का है और 20 नंबर प्रोजेक्ट के है इस प्रकार कुल 100 नंबर का पेपर है मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने बोर्ड कक्षा 10वीं के हिंदी के पेपर के लिए पाठ्यक्रम में 30% की कमी की है। क्योंकि छात्रों की कक्षाएं नियमित नहीं लग पा रही थीं और स्कूल भी नियमित रूप से नहीं खुल पा रहे थे. जिससे एमपी बोर्ड 10वीं के हिंदी सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई। अब एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का हिंदी का पेपर 70% सिलेबस से ही आया. 


MP Board 10th Class Hindi Paper Answer Key 2022

दोस्तों बोर्ड एग्जाम कक्षा 10 हिन्दी विषय का पेपर जैसे ही खत्म होता है सभी छात्रों को बेसबरी से इंतजार रहता है की उत्तर चेक करें हम एग्जाम में कितने सही करके आये है और हमारे कितने नंबर आने वाले है हम एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा के हिंदी प्रश्न पत्र हल 2022 पीडीएफ प्रदान करने के लिए यहां हैं। जिसे देखकर आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं कक्षा का हिंदी पेपर हल जारी नहीं किया जाता है, यदि आप 10वीं कक्षा का हिंदी पेपर हल 2022 देखना चाहते हैं तो आपको 12वीं का हिंदी पेपर हल एमपी बोर्ड नीचे मिल जाएगा।

MP Board 10th Class Hindi Paper Answer Key 2022


MP Board 10th Class Hindi Paper Answer Key 2022 Overview


BoardMP Board
Answer KeyMP Board 10th Class Hindi Paper Answer Key 2022
Class10th
SubjectHindi
MediumHindi 
Academic Session2021 -2022
Exam Date18 Feb 2022
DaySaturday
CategoryBoards Exam 2022
Official Websitempbse.nic.in

MP Board 10th Class Hindi Paper Answer Key 2022-


निर्देश : .
(i) सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
(ii) प्रश्न क्रमांक 01 से 05 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं । प्रत्येक उपप्रश्न के लिए एक-एक अंक कुल 32 अंक
निर्धारित हैं।
(iii) प्रश्न क्रमांक 06 से 15 अतिलघुउत्तरीय प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित हैं ।
(शब्द सीमा लगभग 30 शब्द)
(iv) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 लघुउत्तरीय प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन-तीन अंक निर्धारित हैं।
(शब्द सीमा लगभग 75 शब्द)
(v) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 विश्लेषणात्मक प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न के लिए चार-चार अंक निर्धारित है।
(शब्द सीमा लगभग 120 शब्द)

1. सही विकल्प चुनकर लिखिए :
(अ) सूरसागर के रचनाकार हैं
(i) तुलसीदास
(ii) कबीरदास
(iii) सूरदास
(iv) रहीमदास
Ans. (iii) सूरदास

(ब) 'प्रवंचना का शाब्दिक अर्थ है -
(i)प्रेम
(ii) घृणा .
(iii) वात्सल्य
(iv) धोखा
Ans. (iv) धोखा

(स) करुण रस का स्थायी भाव है -
(i) शृंगार
(ii) रौद्र
(iii) शोक
(iv) भय
Ans. (iii) शोक

(द) शहर के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा लगवा दी गई -
(i) व्यापारी द्वारा
(ii) प्रशासनिक अधिकारी द्वारा
(iii) किसान द्वारा
(iv) वकील द्वारा
Ans. (i) प्रशासनिक अधिकारी द्वारा

(इ) 'दशानन' में समास है -
(i) द्वन्द्व
(ii) कर्मधारय
(iii) तत्पुरुष
(iv) बहुव्रीहि
Ans. (iv) बहुव्रीहि

(ई) 'भोलानाथ' का असल नाम था 
(i) तारकेश्वरनाथ
(ii) त्रयंबकेश्वरनाथ
(iii) नागेश्वरनाथ
(iv) धनेश्वरनाथ
Ans. (i) तारकेश्वरनाथ

सही जोड़ी मिलाकर लिखिए :

स्तंभ क स्तंभ ख

(अ) संस्कृति (1)वाचाल

(ब) कन्यादान (2) चौपाई छंद

(स) मैं क्यों लिखता हूँ (3) लोकोक्ति

(द) अधिक बोलने वाला (4) अज्ञेय

(इ) प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ (5) ऋतुराज

(ई) नाच न जाने आँगन टेढ़ा (6) भवंत आनंद कौसल्यायन


सत्य / असत्य लिखिए : 

(अ) सूरदास वल्लभाचार्य जी के शिष्य थे । 

(ब) 'मूरत मधुर मनोहर देखी' पंक्ति में यमक अलंकार है । 

(स) भगवान शाक्यमुनि अपना धर्मोपदेश प्राकृत भाषा में देते थे ।। 

(द) न्याय के अनुसार आचरण करना न्यायशीलता है ।। 

(इ) मृदंग एक तरह का वाद्य यंत्र है । । 

(ई) एलिजाबेथ द्वितीय 'जापान' की रानी थी ।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए : 

(अ) दुख है न चाँद खिला __ रात आने पर । (शरद / बसंत) 

(ब) लेखक स्वयंप्रकाश जी का जन्म ___ में हुआ । (भोपाल / इंदौर) 

(स) फादर कामिल बुल्के की जन्मभूमि _ _ थी । (भारत । बेल्जियम) 

(द) लेखिका मन्नू भंडारी का जन्म __ गाँव में हुआ था । (रामपुरा / भानपुरा) 

(इ) 'सोलह छतों वाला घर' रचना _ _ की है । (कमलेश्वर । शिवपूजन सहाय) 

(ई) समास ___ प्रकार के होते हैं । (तीन / छह) 

(उ) सोरठा छंद में __ _ चरण होते हैं । (तीन । चार

एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

(अ) भगवान शंकर का धनुष किसने तोड़ा था ? 

राम

(ब) कवि के अनुसार किस ऋतु की आभा 'अट' नहीं रही है ? 

वसंत ऋतू 

(स) उपमा अलंकार के कितने अंग होते हैं ? चार (द) 'खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी' में कौन सा रस है ? 

वीर

(इ) जो शब्द सबसे कम समझ में आते हैं और जिनका उपयोग होता है सबसे अधिक,

उन्हें क्या कहते हैं ? 

मानक  हिन्दी

(ई) जापान के हिरोशिमा में कौन सा बम गिराया गया था ? 

परमाणु बम 

(उ) 'अब चला जाए' किस प्रकार का वाक्य है ?

भाववाक्य 




How to Solve MP Board Class 10th Hindi Question paper 2022 

दोस्तों यदि आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको प्रश्न पत्र हल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जब आप MP Board 10th Hindi Question Paper 2022 को एग्जाम में हल करते है तो कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जो हम आपको बताते है-

  • कक्षा 12 हिन्दी प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
  • यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
  • आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
  • सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें. 
  • ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
  • उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
  • हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
  • सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पढता है.
  • एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
  • रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
  • उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
  • दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.