MP Board Class 9th and 11th Time Table 2022
नमस्कार दोस्तों लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी 2022 जारी कर दी गई है कोरोना के कारण इस बर्ष परीक्षा 1 माह देरी से आयोजित की जा रही है इस पोस्ट में हम आपको कम्पलीट टाइम टेबल बताने वाले है साथ ही आपको कोरोना के कारण क्या सावधानी रखना है आपको बताने वाले है दोस्तों पिछले 2 बर्ष से कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हो पाए 2 बर्ष के बाद अब कक्षा 9 एवं 11 की बार्षिक परीक्षा ऑफलाइन स्कूल में आयोजित की जा रही है |
Board name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education [MPBSE] |
Exam name | 9th, 11th Exam Time Table |
State | Madhya Pradesh |
Registration mode | offline |
Registration started on | 16 March 2022 |
Last date to apply | 13 April 2021 |
Exam Mode | Offline |
Website | www.mpbse.nic.in |
कक्षा 9 वी बार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2022
समय 8.30 am to 11.30 am
कक्षा 11 बार्षिक परीक्षा समय सारणी 2022
समय 8.30 am to 11.30 am
निर्देश
1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
2. परीक्षा केन्द्र पर सभी परिक्षार्थियों को अपने नाक, मुँह को मास्क/नकाब/कपड़े से ढक कर रखना
एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड
सेनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ रख सकेंगें।
3. अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों
के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, उनके बच्चे बीमार न हों।
4. परीक्षाथी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आयें।
5. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई
सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार
सम्पन्न होगी।
6. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:20 पर) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:25 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें।
7. समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक
की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ संदर्भ हेतु संलग्न है।
सत्र 2021-22 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी करने विषयक।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये।
राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची संलग्न है। प्रश्न-पत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जावेंगे।
कृपया तद्नुसार सर्व संबंधित को सूचित करें। संलग्न :
1. कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी।
2. परीक्षा हेतु म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्नपत्र
के विषयों की सूची।
3. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों की श्रेणी के संबंध में जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.
2022 जिन्हे मंडल परिक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा में समान सुविधाएं प्रदान की जावेंगी।
Thanks for comment