CM की कोरोना पर Meeting LIVE : Order MP School Classed 12वीं तक के सभी स्कूल बंद,प्री-बोर्ड एग्जाम घर से ही देना होगा

 कोरोना को लेकर आज की मीटिंग 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

Meeting LIVE

Today live meeting on corona MP School Classed - नमस्कार दोस्तों कोरोना को लेकर आज की मीटिंग का फैसला आ चूका है जिसमे कक्षा 1 से 12 तक स्कूल को 31 जनवरी को बंद करने का फैसला लिया गया है दोस्तों आपको बता दे की कोरोना को लेकर आज मीटिंग होने वाली थी जो की आज संपन्न हो चुकी है कल आदेश के अनुसार कोरोना को लेकर आज मीटिंग होने वाली थी जो की live होना था मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। 20 जनवरी से प्री-बोर्ड टेक होम एग्जाम होंगे। यानी पेपर घर से हल करना होगा। सभी तरह के मेले और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है।

आज की मीटिंग में फैसले CM ने ये फैसले भी लिए

खेल गतिविधियां 50% कैपेसिटी से जारी रहेंगी।
20 जनवरी से प्री-बोर्ड टेक होम एग्जाम होंगे। यानी क्यूश्चन पेपर घर से हल करना होगा।
बड़ी सभाएं और आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।
50% कैपेसिटी के साथ हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे।
सभी तरह के धार्मिक और आर्थिक मेलों पर रोक रहेगी।

इन पर रोक नहीं
धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन धार्मिक मेले नहीं लगेंगे।
मकर संक्रांति पर स्नान पर रोक नहीं।

Today live meeting on corona में क्या कहा cm ने जाने 

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे | सभी प्रकार के मेले चाहे वाणिज्यक हो या धार्मिक मेलो पर प्रतिबंध रहेगा | कोई जुलूस और रैली, राजनीतिक या सामाजिक सभा भी प्रतिबंधित रहेगी : CM

 Order MP School Classed : स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में वीकली कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (7 से 13 जनवरी 2022) सबसे ज्यादा उज्जैन की है।

जिलेवीकली पॉजिटिविटी रेट
उज्जैन36.66%
भोपाल15.10%
शहडोल13.58%
ग्वालियर12.80%
जबलपुर12.71%
इंदौर11.01%
सागर10.04%

 Meeting LIVE में क्या कहा गया 

Order MP School Classed

Meeting LIVE : Order MP School Classed - दोस्तों आपको बता दे कक्षा 10 और 12 के होने वाले प्री बोर्ड एग्जाम अब घर से ही होंगे साथ ही कक्षा 1 से 8 तक होने वाले प्रतिभा पर्व को भी केंसिल कर दिया गया है 

क्या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाया जाएगा रिजल्ट

यदि बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई तो क्या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएगी? बता दें कि यदि संक्रमण का खतरा कम नहीं होता और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती गई तो बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो पाएगी। ऐसे में सरकार को बच्चों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही तैयार करना होगा . 







 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.