DPI निर्देश - अब स्कूलों में प्रवेश के लिए टीसीकी अनिवार्यता समाप्त

 अब स्कूलों में प्रवेश के लिए टीसी की अनिवार्यता समाप्त


DPI निर्देश


नमस्कार दोस्त्तों यदि आप अपनी पढाई के लिए TC को लेकर चिंतित है तो अब आपको स्थानातरण प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है आप बिना tc के भी प्रवेश ले सकते है जिसके लिए DPI (लोक शिक्षण संचालक ) ने निर्देश जारी कर दिया है जिसके बारें में हम आपको बताने वाले है.

क्या है DPI निर्देश

 जबलपुर, । स्वसल बदलने पर एडमिशन के लिए अब टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) अनिवार्य नहीं होगा। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने यह बड़ा फैसला लेकर पूर्व में 20 दिसंबर को जारी अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया है। इस आदेश में पल्ले लोक शिक्षण संचालनालय ने बिना टीसी प्रवेश देने की कार्यवाहीको अनुचित माना था,अब 29 नवंबर को जारी किये गये आदेश के अनुसार स्वसलों में प्रवेश लेने हेतु टीसी की अनिवार्यता समाप्त हो गयी है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने इस आदेशकास्वागत कर बताया कि यह अभिभावकों के संस्थाओं द्वारा उठाये गये आपत्तियों पर सरकार द्वारा लिया गया निर्णय है, शासन ने यह आदेश जारी कर कोरोना काल में अभिभाक्कों को राहत दी है। लोकशिक्षासंचालककेके द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के सेक्शन 5 के अनुक्रम में संचालनालय ने पहले 20 दिसंबर 2020 को जो निर्देश जारी किये थे उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। सभी संभागीय संयुक्त संचालक समस्त जिला शिक्षा अधिकारीको निर्देश भेजे गये हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.