MP Board 2021 : प्रायोगिक परीक्षा योजना कक्षा 12वीं विषय-रसायन शास्त्र

प्रायोगिक परीक्षा कक्षा 12वीं विषय-रसायन शास्त्र 2021

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल

हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2021-22 हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा संबंधी निर्देश

सत्र 2021-22

कक्षा 12वीं विषय-रसायन शास्त्र

पूर्णांक 30 प्रायोगिक परीक्षा योजना-परीक्षा के समय प्रत्येक विद्यार्थी से प्रयोग आवश्यक रूप से करवाया जाए।

हेल्लो स्टूडेंट इस पोस्ट में हम आपको क्लास 12 रसायन शास्त्रस प्रैक्टिकल की लिस्ट दे रहे है जिससे आप इन प्रयोग को अच्छे से कर सके क्योकि आपकी प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक की होने वाली है जिससे आपके main एग्जाम के रिजल्ट में काफी कुछ नंबर देखने को मिलते है इस लिए आप इन चैप्टर को अभी से ठीक से करे और प्रायोगिक परीक्षा की अच्छी तैयारी करें और एग्जाम में अच्छा स्कोर करें हमारा youtube चेनल और वेबसाइट हमेशा आपके साथ है

अंक विभाजन
1. प्रयोग (कोई एक) - 18 अंक
2. प्रोजेक्ट कार्य (कोई एक) - 03 अंक
3. अभिलेख - 04 अंक
4. मौखिक प्रश्न - 05 अंक
विषय वस्तु
आयतनमितीय विश्लेषण - (एकल अनुमापन अपचयोपचय क्रिया युक्त) 
i. प्रयोग, आवश्यक सामग्री, सिद्धान्त एवं प्रेक्षण 
ii. गणना 
iii. परिणाम एवं सावधानियां अकार्बनिक मिश्रण का विश्लेषण - (1 अम्लीय+ 1 क्षारीय मूलक) 
i. दो अम्लीय व दो क्षारीय मूलक के संभावित एवं निश्चयात्मक सही परीक्षण लिखने पर
ii. आवश साहत पारणाम लखन पर कार्बनिक रसायन - कार्बनिक यौगिक में उपस्थित क्रियात्मक समूहों का परीक्षण (-OH (एल्कोहल, फिनाल), -CHO, -C-O, -COOH, -NH2, -CÓ NH2) 
i. परीक्षण लिखने पर ii.परिणाम (संरचना, आवेश सहित) प्रयोजना - 
i.उददेश्य 
ii.आवश्यक सामग्री 
iii.विधि (अवलोकन के आधार पर) दैनिक जीवन पर आधारित 2-3 प्रयोजनायें करके लिखित रिकार्ड बनाना है।
वार्षिक प्रयोगों की अभिलेख पुस्तिका मौखिक

MP Board : Class 12th physics Practical list 2021

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.