CG Board Chemistry September Assignment - 02 Class 12 Full Solution
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह सितम्बर
असाइनमेंट - 02
कक्षा - बारहवीं विषय – रसायन शास्त्र
पूर्णांक-20
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए।
Q 1. (अ) एक अभिकारक के संदर्भ में एक अभिक्रिया द्वितीय कोटि की है। यदि इस अभिक्रिया का सांद्रण
(1) दुगुना गुना हो जाए (2) आधा हो जाए तो इसकी अभिक्रिया दर कैसे प्रभावित
प्रश्न 2. नेहा ने अभिक्रियाR-P के लिए सांद्रण (R) एवं समय के मध्य एक ग्राफ खींचा इस ग्राफ के आधार पर निम्न
प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
समय (1) (1) अवकलन दर समीकरण लिखिए।
(२) अभिक्रिया की कोटि क्या है?
(३) वक्र का ढाल क्या है ?
(४) वेग स्थिरांक की इकाई क्या है ?
(५) अभिक्रिया का अर्ध आयु काल क्या है ?
प्रश्न 3. गैसों का ठोसों पर अधिशोषण के लिए दाब का प्रभाव बताइए। आद्रता नियंत्रण एवं उच्च निर्वात हेतु अधिशोषण के अनुप्रयोग का वर्णन कीप्रश्न 4. (अ) निम्न को उदाहरण सहित समझाइए।
(1) एरोसॉल (2) हाइड्रोसॉल (ब)निम्नलिखित परिस्थितियों में क्या प्रेक्षण होंगे (1) जब प्रकाश किरण पुंज कोलाइड साल में से गमन करता है ? (2) जलयोजित फेरिक ऑक्साइड साल में सोडियम क्लोराइड विद्युत अपघट्य मिलाया जाता है। (3) कोलाइडी साल में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है ?
उत्तर -
Thanks for comment