MP Board Result Formula for 2021-22 : MP Online के माध्यम से स्कूल भरेंगे त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक

 MP Board Result Formula for 2021-22 

नमस्कार दोस्तों जैसा की हम जानते है माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पिछले बर्ष बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने में काफी समय लगा था। इसका कारण यह था की बोर्ड ने पूर्व से कोई भी तैयारी नहीं की थी। बाद में स्कूल को आदेश दे दिया गया की मासिक टेस्ट और प्री बोर्ड एग्जाम तथा त्रेमासिक और हाफ इयरली एग्जाम में स्टूडेंट ने जिसमे अच्छा रिजल्ट लाये है उसके आधार पर रिजल्ट बना दिया जाय तथा बोर्ड एग्जाम के लिए पिछले 3 वर्षो का फार्मूला बनाया गया और mponline के माध्यम से अंक अपलोड कराये गए जिसमे कई समस्या सामने आई क्योकि स्कूल के पास रिजल्ट सेव नहीं था बोर्ड द्वारा अचानक ही यह आदेश दे दिया गया था।


MP Board Order for Class 9th to 12th Exam


इस बर्ष कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बोर्ड पूर्व से ही तैयारी में लग चूका है जिससे की बाद में कोई समस्या न हो दोस्तों जैसा की हम जानते है इस बर्ष स्कूल नहीं खुलने के कारण स्टूडेंट की पढाई पर उसका सीधा असर पड़ा है जिसे देखते हुए बोर्ड ने इस बर्ष सिलेबस कम कर दिया है अभी बच्चों को टीकाकरण नहीं हो पाया है यदि कोरोना के केस बढ़ते है तो एग्जाम का हो पाना संभव नहीं है ऐसे में रिजल्ट बना पाना संभव नहीं इस कारण बोर्ड में एक ऑफिशियली एक लेटर जारी किया है जिसमे MP Online के माध्यम से स्कूल से  त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक  मांगे गए है प्राचार्य स्कूल लॉगिन से अंक अपलोड कर सकते है।  
                                                                स्कूल mponline  से त्रैमासिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक पूर्व ही भर देंगे जिससे रिजल्ट बनाना काफी आसान हो जायगा क्योकि बाद में केवल प्री बोर्ड या बोर्ड के अंक ही भरना होगा जिससे स्कूल का काम भी आसान होगा और बोर्ड का भी ऑनलाइन प्रविष्टि के संबंध में विस्तृत निर्देश व्यवस्थायें एवं तिथियाँ पृथक से जारी की जावेगी।

मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षायें एवं कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय परीक्षायें वर्ष 2020-21 में कोरोना नोवल-19 वायरस के संक्रमण के कारण सम्पन्न नहीं हो सकी। जिसके कारण कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने में विभिन्न तरह की समस्या उत्पन्न हुई। विगत वर्ष उत्पन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एम. पी. ऑनलाइन के माध्यम से निम्नानुसार अंक प्राप्त किये जावेगे

1 - कक्षा 9वीं एवं 11वीं में अध्ययनरत नियमित छात्रों के त्रैमासिक, छ: माही एवं वार्षिक परीक्षाओं के अंक।

2. कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत नियमित छात्रों की त्रैमासिक, छ: माही एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक।

3. स्वाध्यायी छात्रों (10वीं एवं 12वीं) के प्रोजेक्ट के आधार पर अंक।

अतः उपरोक्तानुसार अंक की ऑनलाईन प्रविष्टि के संबंध में विस्तृत निर्देश, व्यवस्थायें एवं तिथियाँ पृथक से जारी की जावेगी। कृपया संबंधित संस्था प्राचार्य उक्त व्यवस्था अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।


आदेश


MP Board





जाने कैसे बनेगा रिजल्ट ये तैयारी पहले कर ले


 














Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.