मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय - त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी - हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी 2022

 त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल शैक्षणिक सत्र 2021 -22  (शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए त्रैमासिक परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम)


त्रैमासिक परीक्षा



लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा  शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत संचालित शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए त्रैमासिक परीक्षा 2022 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में पाठ्यक्रम से कम किये गए भाग से प्रश्न नहीं पूछे जायगे कक्षा 10 की परीक्षा 24 sep 2022 से शुरू होकर 1 oct 2022 तक चलेगी और कक्षा 12 की परीक्षा 24 sep 2022 से शुरू होकर 4 oct 2022 तक चलेगी . 


सत्र 2021-22 के लिये हाई/हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र का प्रारूप एवं अंक विभाजन की रूप रेखा (80 अंक के लिये)



1 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 5 प्रश्न (32-उपप्रश्न) * प्रत्येक पर 01 अंक = कुल 32 अंक (Objective) 

2 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 10 प्रश्न * प्रत्येक पर 02 अंक = कुल 20 अंक (Subjective)

3 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 04 प्रश्न * प्रत्येक पर 03 अंक = कुल 12 अंक (Subjective) 

4 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 04 प्रश्न *प्रत्येक पर 04 अंक = कुल 16 अंक (Analytical)

कुल प्रश्नों की संख्या 23 कुल अंक 80

विशिष्ट निर्देश -

1. त्रैमासिक परीक्षा में पाठ्यक्रम में से कम किये गए भाग से प्रश्न नही पूछे जायेंगे।


हाई स्कूल time table 2022


हाई स्कूल time table 2022


हायर सेकेंडरी 2022 time table



MP Board trimasik pariksha time table 2022 | त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल शैक्षणिक सत्र 2021 -22











Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.