M.P. Bhoj Open University : परीक्षा शुल्क रूपये 500/- के स्थान पर रूपये 100/- निर्धारित किया जाता है।

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क रूपये 500/- के स्थान पर रूपये 100/- निर्धारित किया जाता है।

नमस्कार दोस्तों जैसा की हम जानते है covid 19 संक्रमण के कारण इस बर्ष उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज परीक्षा को ओपन बुक कराने का निर्णय लिया गया है। ओपन बुक परीक्षा के लिए हमे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर sis लॉगिन बनाना होता है जिस पर हम प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है।  

इस पोस्ट में हम M.P. Bhoj Open University ओपन बुक परीक्षा की बात करने वाले है।  दोस्तों जैसा की हमे पता है ओपन बुक एग्जाम के लिए हमे एग्जाम फॉर्म भरना होता है जो कि हम ऑनलाइन अपने मोबाइल से या किसी शॉप से भर सकते है। और फी received हमे सेण्टर पर जमा करना होता है। 


मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय


दोस्तों आपको बता दे कि इसका शुल्क पहले 500/ निर्धारित किया गया था और 30/ पोर्टल शुल्क कुल हमे 530 रुपये पे करने होते है।  और कुछ स्टूडेंट ने पे कर दिए बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण एवं लाकडाऊन को संज्ञान में रखते हुए छात्रों एवं छात्र संगठनों द्वारा की गई मांगों को संज्ञान में रखते हुए छात्रहित में परीक्षा फार्म के साथ परीक्षा शुल्क रूपये 500/- के स्थान पर रूपये 100/- निर्धारित कर दिया गया। जिसके लिए भोज द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। दोस्तों परन्तु अब प्रश्न आता है की जिन स्टूडेंट ने एग्जाम फॉर्म फी पूरी जमा कर दी उनको फी received प्रस्तुत करने पर 400 rs बापस कर दिए जायगे।  

कार्यालयीन अधिसूचना क्रमांक 184/मप्रभोमुविवि/2021 दिनांक 13.05.2021 के द्वारा विश्वविविद्यालय की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने संबंधी अधिसूचना में परीक्षा ऑनलाईन फार्म हेतु परीक्षा शुल्क रूपये 500/- अधिसूचित किया गया था। प्रदेश में कोरोना संक्रमण एवं लाकडाऊन को संज्ञान में रखते हुए छात्रों एवं छात्र संगठनों द्वारा की गई मांगों को संज्ञान में रखते हुए छात्रहित में परीक्षा फार्म के साथ परीक्षा शुल्क रूपये 500/- के स्थान पर रूपये 100/- निर्धारित किया जाता है।
उपरोक्त संशोधन के फलस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से विलम्ब एवं विशेष शुल्क भी निरस्त किया जाता है। ऐसे छात्र जिन्होंने अधिसूचना दिनांक तक परीक्षा शुल्क रूपये 500/जमा किया है उन्हें आवेदन पत्र के साथ शुल्क जमा करने की रसीद प्रस्तुत करने पर अतिरिक्त रूपये 400/- वापिस किया जायेगा। (कुलपति जी द्वारा अनुमोदित)



 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.